कैपचिनो रेसिपी (Cappuccino Recipe)

 



  • शेफ: 
    Shailley
  • कितने लोगों के लिए: 2
  • तैयारी का समय: 
  • पकने का समय: 
  • कुल समय: 
  • कठिनाई: आसान

कैपचिनो रेसिपी : कॉफी के लिए अब आपको बाहर जाने की जरूरत नहीं है? सर्दियों की सुबह में अगर आपको नाशते की टेबल पर एक कप गर्मागर्म कॉफी मिल जाए तो सुबह की शुरूआत काफी बढ़िया हो जाती है।

कैपचिनो की सामग्री

  • 2 कप दूध
  • 1 दालचीनी स्टिक
  • 2 कप स्ट्रांग कॉफी
  • स्वादानुसार चीनी
  • दालचीनी (पीसी हुई)

कैपचिनो बनाने की वि​धि

  • 1.एक पैन में दूध को गर्म करें और इसमें दालचीनी स्टिक डालें और दूध में उबाल आने दें।
  • 2.आंच को कम कर दें और इसे धीमी आंच पर 10 मिनट के लिए उबालें।
  • 3.गर्म दूध में से दालचीनी स्टिक निकाल लें।
  • 4.आधा कप कॉफी एक कप में डालें और स्वादानुसार चीनी डालें।
  • 5.अब उपर से इसमें गरम दूध डालें।
  • 6.इस पर अब पीसा हुआ दालचीनी पाउडर डालें और इसे गर्म सर्व करें।
Key Ingredients: दूध, दालचीनी स्टिक, स्ट्रांग कॉफी, चीनी , दालचीनी (पीसी हुई)

 

Comments

Popular posts from this blog

पंजाबी आलू पराठा रेसिपी - Spiced Indian Potato Flatbread (Recipe In Hindi)

Biscuit Cooker Cake Recipe : एक पैकेट बिस्किट से कुकर में बनाएं केक, जानें यह 30 मिनट बजट फ्रेंडली रेसिपी

Gulab Jamun Recipe | Traditional Desi Style