Posts

Showing posts from January, 2021

कैपचिनो रेसिपी (Cappuccino Recipe)

Image
  शेफ:   Shailley कितने लोगों के लिए:   2 तैयारी का समय:   02 seconds पकने का समय:   15 मिनट कुल समय:   15 मिनट 02 seconds कठिनाई:   आसान कैपचिनो रेसिपी   : कॉफी के लिए अब आपको बाहर जाने की जरूरत नहीं है? सर्दियों की सुबह में अगर आपको नाशते की टेबल पर एक कप गर्मागर्म कॉफी मिल जाए तो सुबह की शुरूआत काफी बढ़िया हो जाती है। कैपचिनो की सामग्री 2 कप दूध 1 दालचीनी स्टिक 2 कप स्ट्रांग कॉफी स्वादानुसार चीनी दालचीनी (पीसी हुई) कैपचिनो बनाने की वि​धि 1. एक पैन में दूध को गर्म करें और इसमें दालचीनी स्टिक डालें और दूध में उबाल आने दें। 2. आंच को कम कर दें और इसे धीमी आंच पर 10 मिनट के लिए उबालें। 3. गर्म दूध में से दालचीनी स्टिक निकाल लें। 4. आधा कप कॉफी एक कप में डालें और स्वादानुसार चीनी डालें। 5. अब उपर से इसमें गरम दूध डालें। 6. इस पर अब पीसा हुआ दालचीनी पाउडर डालें और इसे गर्म सर्व करें। Key Ingredients:   दूध, दालचीनी स्टिक, स्ट्रांग कॉफी, चीनी , दालचीनी (पीसी हुई)